लखीसराय. कृषि विभाग के द्वारा किसानों को अनुदान की राशि पर हरा मटर का वितरण किया जा रहा है. अब दलहन का समय आ गया है. दलहन व तिलहन की खेती शुरू हो चुकी है. लोग अपने खेतों में सरसों, मटर, तीसी, मसूर आदि की खेती शुरू कर चुके हैं. किसानों को अनुदान की राशि पर अभी सिर्फ हरा मटर उपलब्ध कराया जा रहा है. 36 रुपये प्रति किलो मटर दिया जा रहा है. एक किसान को तकरीबन 16 किलो हरा मटर दिया जा रहा है. महिला किसान भी कृषि विभाग कार्यालय पहुंचकर हरा मटर ले रही हैं. अलग-अलग दिन अलग-अलग पंचायत के लोगों को हरा मटर उपलब्ध कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

