लखीसराय. जिला प्रभारी मंत्री सह परिवहन मंत्री शीला मंडल द्वारा बुधवार को बड़हिया के विकास शिविर के निरीक्षण के दौरान गायब रहने वाले कृषि समन्वयक सह शिविर प्रभारी को डीएम ने स्पष्टीकरण की मांग की है. डीएम ने भेजे गये स्पष्टीकरण में कहा है कि जिला प्रभारी मंत्री सह परिवहन मंत्री का डॉ भीम राव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के दौरान कार्यक्रम रखा गया था. जिसकी सूचना बीडीओ एवं विकास मित्र के द्वारा उन्हें दी गयी. शिविर में जिला कल्याण पदाधिकारी एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी भी मौजूद थे, लेकिन शिविर प्रभारी अनुपस्थित पाये गये. इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अनुपस्थिति आपकी उदासीनता, लापरवाही एवं रुचि नहीं लेना गंभीर बात है. यह आपकी स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता एवं अनुसूचित जाति के प्रति संवेदनहीनता को दर्शाता है. पत्र प्राप्त होने के 24 घंटे के भीतर आप स्पष्टीकरण दें तब तक आपके वेतन पर रोक लगा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है