21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रत्येक शिकायत का त्वरित व पारदर्शी तरीके से करें निष्पादन : आयुक्त

प्रत्येक शिकायत का त्वरित व पारदर्शी तरीके से करें निष्पादन : आयुक्त

प्रमंडलीय आयुक्त ने किया जिला संयुक्त नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण

कहा : किसी भी भ्रामक या गलत सूचना पर करें तुरंत कार्रवाई

लखीसराय. बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के सुचारू संचालन व पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह द्वारा जिला संयुक्त नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने नियंत्रण कक्ष में स्थापित विभिन्न इकाइयों जैसे शिकायत निवारण, सी-विजिल मॉनिटरिंग, मीडिया सेल, व्यय निगरानी प्रकोष्ठ व हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली का विस्तार से अवलोकन किया. उन्होंने अधिकारियों से प्रत्येक शिकायत के त्वरित व पारदर्शी निष्पादन पर बल देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान हेल्पलाइन नंबर 1950 की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा कि यह सुविधा मतदाताओं व आमजन की शिकायतों के शीघ्र समाधान का एक प्रभावी माध्यम है. उन्होंने निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाय. ताकि जनता का विश्वास निर्वाचन प्रक्रिया में सुदृढ़ बना रहे. जिसके बाद उन्होंने सी-विजिल एप की कार्यप्रणाली की समीक्षा की. यह एप नागरिकों को निर्वाचन संबंधी अनियमितताओं की सूचना फोटो या वीडियो के माध्यम से तत्काल साझा करने की सुविधा देता है. आयुक्त ने कहा कि यह तकनीक निर्वाचन में पारदर्शिता की दिशा में एक सशक्त पहल है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को एप के प्रभावी संचालन, त्वरित प्रतिक्रिया व तकनीकी अद्यतन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. साथ ही, उन्होंने मीडिया सेल की गतिविधियों की भी समीक्षा की. मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की सतत निगरानी, फेंक न्यूज नियंत्रण व निर्वाचन आचार संहिता के पालन से संबंधित प्रचार-प्रसार कार्यों का जायजा लिया. आयुक्त ने निर्देश दिया कि किसी भी भ्रामक या गलत सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाय. निर्वाचन से संबंधित आधिकारिक सूचनाएं समय पर जनता तक पहुंचायी जाय. निरीक्षण के अंत में आयुक्त ने नियंत्रण कक्ष की पूरी टीम को सतर्क, सजग व सक्रिय रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासनिक तत्परता व तकनीकी समन्वय से ही एक सशक्त लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सफल संचालन संभव है. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी पम्मी रानी, एसडीएम प्रभाकर कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता राहुल कुमार, नोडल पदाधिकारी रवि कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel