लखीसराय. शहर के नया बाजार धर्मशाला में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी की जिला कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष रामविलास मांझी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में जहां संगठन पर जोर दिया गया, वहीं बूथ कमेटी से लेकर पंचायत एवं प्रखंड कमेटी तक मजबूती प्रदान करने पर विचार की गयी. जिलाध्यक्ष ने बताया कि विस चुनाव को लेकर पार्टी आलाकमान के निर्देशानुसार उन लोगों को प्रत्येक बूथ पर पांच-पांच लोगों की कमेटी बनानी है एवं पंचायत स्तर पर भी 15 सदस्य कमेटी का गठन किया जाना है. जिसको लेकर आज जिला कार्यकारिणी की बैठक की गयी है, जिसमें सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित हुए हैं. सभी को जल्द से जल्द कमेटी विस्तार कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है. मौके पर दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज भुईयां, रोहित कुमार, जिला सचिव ज्ञान मोदी, सूर्यगढा नगर अध्यक्ष सुरेश मलिक, हलसी प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र मांझी, जिला युवा अध्यक्ष सुजीत कुमार आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है