लखीसराय. रामनवमी की पूर्व संध्या पर रामनवमी महोत्सव समिति के बैनर तले शहर के विद्यापीठ चौक से नया बाजार जमुई मोड़ तक स्थानीय पुलिस के कड़ी सुरक्षा के बीच ऋतुराज सिंह, सोनू पटेल, सुशांत कुमार व गौरव कुमार उर्फ हीरा सिंह के नेतृत्व में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. जिसमें मुख्य रूप सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ कुमार अमित व नगर सभापति शिव शंकर राम सहित जिसमें काफी संख्या हिन्दू समाज के खासकर युवा वर्ग उत्साह के साथ शामिल हुए. शोभायात्रा का शुभारंभ विद्यापीठ चौक स्थित हनुमान मंदिर से राम दरबार आरती से किया गया. शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्ग थाना चौक, शहीद द्वार, रेलवे स्टेशन, पचना रोड चौक, आरलाल कॉलेज होते हुए जमुई मोड़ पहुंच कर संपन्न हुई. जिसमें सुसज्जित हाथी, दर्जन भर घोड़े, परंपरागत ढोल बाजे के साथ ही आकर्षक भांगड़ा बैंड और आर्केस्ट्रा शामिल था. जिसके धुन पर रामभक्त जय श्रीराम के जयघोष के साथ गंतव्य की ओर बढ़ते रहे. सुसज्जित रथ पर रहे रामदरबार के साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, वीर बजरंगबली, शिवाजी महाराज, भारत माता का भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र रहा. शोभायात्रा यात्रा में जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों से भी भारी संख्या में सनातन प्रेमी शामिल हुए. अभाविप के सैकड़ों कार्यकर्ता की भी बेहतर सहभागिता रही. आरएसएस की महिला विंग राष्ट्र सेविका समिति की वरिष्ठ कार्यकर्ता मंजू सिंह के नेतृत्व में दर्जनों राष्ट्र से विकास समिति की सदस्य भी यात्रा में शामिल हुई. भव्य रामनवमी शोभा यात्रा विगत आठ वर्षों से रूप से जारी है. हनुमानी पताकों व जय श्रीराम के जयघोष बीच बढ़ता शोभायात्रा बरबस ही हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता रहा. शोभायात्रा पर कई स्थान पर पुष्प वर्षा किया गया. मौके पर वार्ड पार्षद गौतम कुमार, हीरा साव, अजय यादव, गुड्डू यादव, दिनेश मल्लिक, कृष्ण मुरारी, हरिनंदन पासवान, चुन्नू भाई, सनोज साव, दीपक कुमार, विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक मनीष कुमार यदुवंशी, विकास आनंद व सुनील कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

