12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्पदंश से आठ वर्षीय छात्रा की मौत, समय पर इलाज न मिलने से गयी मासूम की जान

सर्पदंश से आठ वर्षीय छात्रा की मौत, समय पर इलाज न मिलने से गयी मासूम की जान

कजरा. क्षेत्र के सहमालपुर में एक आठ वर्षीय बच्ची की सर्पदंश से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि सहमालपुर निवासी मनोज कुमार शर्मा की आठ वर्षीय पुत्री रितिका शर्मा की सर्पदंश से मौत हो गयी. रीतिका उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहमालपुर कजरा में कक्षा दो की छात्रा थी. घटना शनिवार की है. रितिका के पिता मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि बच्चे घर के आंगन में खेल रही थी. इसी दौरान अचानक एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया. उनका हार्डवेयर का दुकान है घर से फोन पर जानकारी मिली तो वे भाग कर घर आये और उपचार में लग गया. कजरा में चिकित्सा सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें बाहर जाना पड़ा. दुर्भाग्यवश इलाज के लिए ले जाते समय कजरा रेलवे समपार फाटक बंद होने से रास्ते में फंस गया. फाटक खुलने में देर होने और देर से अस्पताल पहुंचने के कारण बच्चे की जान चली गयी. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर कजरा में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होती और समपार फाटक पर उचित प्रबंधन रहता, तो मासूम की जान बचायी जा सकती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel