वीरुपुर थाना क्षेत्र के जानपुर गांव की घटना बड़हिया. प्रखंड के वीरुपुर थाना क्षेत्र के जानपुर गांव में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. मृतका की पहचान जानपुर निवासी प्रमोद साव की पुत्री दिव्या कुमारी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार दिव्या प्रतिदिन की तरह वीरूपुर ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. इसी दौरान गिरधरपुर के पास सड़क निर्माण कार्य के लिए शेखपुरा से पत्थर लेकर लौट रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गयी. हादसे में दिव्या की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया व सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने वाले ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई की मांग की है. सूचना मिलते ही वीरूपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस संबंध थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि एक बच्ची की मौत ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई है. ग्रामीणों के द्वारा एक ट्रैक्टर चालक को पकड़कर सौंपा गया है. जबकि पुलिस ने इस दौरान उक्त रास्ते से कुल 18 ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया है. मामले में जांच की जा रही है कि किस ट्रैक्टर से बच्ची की जान गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

