उरैन पंचायत के सहान मुसहरी गांव की घटना
सूर्यगढ़ा. प्रखंड के कजरा थाना क्षेत्र की उरैन पंचायत के वार्ड नंबर छह सहान मुसहरी गांव में शुक्रवार को तालाब के गहरे पानी में डूब जाने से आठ वर्षीय बालक ढोलू कुमार की मौत हो गयी. मृतक बालक मुंगेर जिले के खड़गपुर का रहने वाला था. वह उरैन गांव अपने ननिहाल आया हुआ था. मृतक संजय साहू का नाती था. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की पूर्वाह्न 11 बजे बालक शौच के लिए घर से निकला था. काफी देर बाद तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. काफी देर की खोजबीन के बाद तालाब से बालक को निकाला गया, जिसे सूर्यगढ़ा स्थित एक निजी क्लीनिक लाया गया. यहां चिकित्सक डॉ उपेंद्र सिंह ने जांचोपरांत बालक को मृत घोषित कर दिया. अनुमान लगाया जा रहा है कि बालक शौच के दौरान किसी तरह फिसल कर तालाब में गिर गया और गहरे पानी में चले जाने से वह तालाब में डूब गया. कजरा थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं मिली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

