लखीसराय. जिले के विभिन्न जिला सीमा पर लगाये गये चेक पोस्ट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. जिला प्रशासन पदाधिकारी भी देर रात तक चेक पोस्ट पर पहुंचकर चेकिंग करते हुए नजर आ जाते हैं. इसी क्रम में रविवार को जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत तेतरहाट थाना क्षेत्र के नोनगढ़ चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान के दौरान 70 हजार 300 रुपया बरामद किया गया है. इस संबंध में तेतरहाट थानाध्यक्ष ईलू उपाध्याय ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन से 70 हजार 300 रुपये बरामद किया गया. वाहन मालिक कृष्णा नगर लखीसराय निवासी रितेश कुमार से रुपये बरामद किया गया है. उनसे पूछताछ कर उन्हें रुपये की एक सप्ताह में प्रमाण पेश करने का निर्देश दिया गया है. उचित प्रमाण नहीं मिलने पर राशि सरकारी खजाने में जमा कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

