13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण जिले में मोथा तूफान का मंडरा रहा खतरा

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण जिले में मोथा तूफान का मंडरा रहा खतरा

लखीसराय. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बनने के कारण बुधवार से मौसम में बदलाव देखने को मिला है. बुधवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे व रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही. मौसम में आए इस परिवर्तन से किसानों की चिंता बढ़ गयी है, क्योंकि बारिश होने से धान की पकी हुई फसल को नुकसान पहुंचने की संभावना बन गयी है. धान के पके दानों पर बारिश का पानी गिरने से दाने काले पड़ सकते हैं या सड़ सकते हैं, जिससे पैदावार प्रभावित हो सकती है. धान की फसल के साथ-साथ अन्य सब्जी फसलों को भी बारिश से नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. हाल ही में किसानों ने गोभी, बैंगन, मिर्च व टमाटर के पौधे लगाए हैं, जो अभी काफी नाजुक अवस्था में हैं. ज्यादा बारिश या लगातार नमी बने रहने से ये पौधे गल सकते हैं, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है. हालांकि फिलहाल जो बूंदाबांदी हुई है, उससे फसलों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार लखीसराय में अगले कुछ दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने व हल्की बूंदाबांदी जारी रहने की संभावना है. विभाग ने 31 अक्तूबर तक बादल और हवा चलने के संकेत दिए हैं. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण मोथा तूफान का खतरा भी मंडराने के संकेत पहले ही मौसम विभाग की ओर से जारी किए जा चुके हैं. विभाग का कहना है कि तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है. जिला कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि मौसम में बदलाव जरूर हुआ है, लेकिन फिलहाल जो बूंदाबांदी हो रही है, उससे फसलों को कोई खास नुकसान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार जिले में हल्की बूंदाबांदी की ही संभावना है, जिससे किसानों को नुकसान की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel