सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना के समीप पुलिस ने शुक्रवार के अपराह्न तीन बजे वाहन चेकिंग के दौरान अनोखी पहल करते हुए हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वाले चालकों व सीट बेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चलाने वाले चालकों गुलाब देकर उन्हें सम्मानित किया. सूर्यगढ़ा थाना के अवर निरीक्षक मो आलम के नेतृत्व ने यह अनोखी पहल की. यहां जांच के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले कई वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला गया तथा उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील किया गया ताकि वे सुरक्षित यात्रा कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

