रात नौ बजे डीएम व एसपी के साथ सीआरपीएफ व पुलिस बल पहुंची मंडल कारा
लखीसराय. बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र व एसपी अजय कुमार की उपस्थिति में रविवार की शाम करीब नौ बजे मंडल कारा लखीसराय में पुलिस बल, सीआरपीएफ की 40 व 10 महिला प्रशिक्षु सिपाही द्वारा विशेष सुरक्षा निरीक्षण अभियान चलाया गया. इस अभियान में जेल परिसर के कुल 17 विभिन्न वार्डों, बंदियों के रहने के स्थान, प्रत्येक बैरक, रसोई घर, भोजनालय, अस्पताल वार्ड व पहरेदार चौकियों में मादक पदार्थ, मोबाइल फोन, धारदार हथियार या किसी भी प्रकार के निषिद्ध सामग्री की संभावित उपस्थिति की गहन जांच की गयी. इसके साथ ही खाने-पीने की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, स्वच्छता व अनुशासन की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध या संदिग्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई, जेल प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था व बंदियों के व्यवहार में सुधार बनाये रखने के लिए एसपी अजय कुमार द्वारा निर्देशित किया. कहा कि बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 की अवधि में जेल परिसर में विशेष सतर्कता बढ़ती जाय, ताकि किसी भी अप्रिय घटना व साजिश की संभावना को पूर्णतः रोका जा सके. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जांच का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है, कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की आपराधिक व सामाजिक गतिविधियों का संचालन जेल से न हो सके. निर्वाचन प्रक्रिया पूर्णतः शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो. मौके पर मजिस्ट्रेट के रूप में एसडीओ प्रभाकर कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी पम्मी रानी, जिला खेल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

