13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला समन्वय समिति की बैठक में प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश

समाहरणालय परिसर स्थित मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को डीएम रजनीकांत की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की एक बैठक आयोजित की गयी.

लखीसराय. समाहरणालय परिसर स्थित मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को डीएम रजनीकांत की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित डीडीसी कुंदन कुमार ने बताया कि जिला समन्वय समिति की बैठक प्रत्येक माह किया जाता है एवं अधिकारियों के किये गये कार्यों की समीक्षा की जाती है. उन्होंने बताया कि बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक शनिवार को अपने कार्यों की एक समीक्षा प्रतिवेदन तैयार करें. प्रतिवेदन को जिला समन्वय समिति की बैठक में उपलब्ध करायें. बैठक में कहा गया कि अधिकारी अपने निर्धारित समय पर कार्य को निपटाकर रखें. जिससे कि सरकारी योजनाओं की क्रिया में किसी तरह की तकनीकी समस्या नहीं आ सके. बैठक में कहा गया कि जमीन अधिग्रहण एवं एनओसी कार्य को एक महीना के अंदर संपादित किया जाय. इसके लिए इस कार्य को संपादित करने का कार्य बुधवार से ही शुरू कर दिया जाय और एक महीने के अंदर एनओसी एवं जमीन अधिग्रहण का कार्य पूर्ण कर लिया जाय. बैठक में कहा गया कि पंचायत भवन के लिए सभी अपने-अपने क्षेत्र में जमीन की तलाश करें. जिससे पंचायत भवन का निर्माण कराया जा सके. बैठक में यह भी कहा गया कि समय के अनुसार कार्य का निपटारा नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. जिला समन्वय समिति की बैठक में सबसे पहले अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्हें दिशा-निर्देश दिया गया एवं जगह-जगह सुधार करने के भी उपाय बताये गये. बैठक में वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार समेत जिले के सभी बीडीओ, सीओ एवं तकनीकी अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें