22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम व एसपी ने किया पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण

डीएम व एसपी ने किया पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण

ईवीएम व अन्य सामग्रियों के संग्रहण, भंडारण व मतगणना की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जिले के दोनों विधानसभा लखीसराय व सूर्यगढ़ा का मतगणना केंद्र है पॉलिटेक्निक कॉलेज

लखीसराय. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र व एसपी अजय कुमार ने राजकीय पॉलिटेक्निक लखीसराय में प्रस्तावित मतगणना केंद्र की तैयारियों का जायजा लिया गया. इस दौरान उन्होंने बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के लिए 167 सूर्यगढ़ा व 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्रों के मतदान के उपरांत ईवीएम व अन्य सामग्रियों के संग्रहण, भंडारण व मतगणना की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान संबंधित पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा कर उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीएम ने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक लखीसराय को मतदान सामग्री के संग्रहण और मतगणना केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है. मतदान समाप्ति के बाद मतदान दल शाम को इस केंद्र पर पहुंचेंगे, जहां ईवीएम व अन्य सामग्रियों को जमा करने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इसके लिए केंद्र पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं. निरीक्षण के दौरान श्री मिश्र ने मतगणना केंद्र पर वाहनों के आवागमन, पार्किंग और वापसी की व्यवस्था, मतदान दलों के लिए बैठने और तैयारी के लिए पंडाल, सामग्री संग्रहण के लिए काउंटर, ईवीएम भंडारण की सुविधा व केंद्र की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बारीकी से विचार-विमर्श किया. उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिये. साथ ही, मतगणना प्रक्रिया को सुचारू व निष्पक्ष बनाने के लिए सभी विकल्पों पर विचार कर आवश्यक कदम उठाने को कहा. इसके साथ ही डीएम द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक, लखीसराय में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. मौके पर अपर समाहर्ता नीरज कुमार, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी पम्मी रानी, अनुमंडल भूमि सुधार उप समाहर्ता राहुल कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, डीइओ यदुवंश राम, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी पिंटू कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel