13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता: दूसरे दिन तीन हजार मीटर दौड़ में सौरव व सृष्टि ने मारी बाजी

जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता: दूसरे दिन तीन हजार मीटर दौड़ में सौरव व सृष्टि ने मारी बाजी

दूसरे दिन के खेल प्रतियोगिता में सूर्यगढ़ा प्रखंड के विद्यालयों का रहा दबदबा

प्रतियोगिता समापन के मौके पर विजेता प्रतिभागी को किया जायेगा सम्मानित

लखीसराय. समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में चल रहे बालक-बालिका वर्ग के जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को विभिन्न विधाओं का खेल हुआ. प्रतियोगिता 2025-26 का दूसरे दिन उत्साह और जोश से भरपूर रहा. जिले के विभिन्न विद्यालयों से आये प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया. आज लंबी कूद, ऊंची कूद, फुटबॉल, खो-खो, वॉलीबॉल, कबड्डी, गोला फेंक, चक्का फेंक, दौड़ तथा ताइक्वांडो जैसी अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. लंबी कूद बालक वर्ग में शास्वत कुमार एवं बालिका वर्ग में सुष्मिता कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि ऊंची कूद में बालक वर्ग से पुनः शास्वत कुमार तथा बालिका वर्ग से आरती कुमारी विजेता रहीं. वहीं फुटबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग का खिताब सेंट मेरी स्कूल, सूर्यगढ़ा ने जीता. जबकि खो-खो अंडर-17 बालक वर्ग में भी सेंट मेरी स्कूल, सूर्यगढ़ा ने ही बाजी मारी, जबकि बालिका वर्ग में प्लस-2 परियोजना उच्च विद्यालय सूर्यगढ़ा विजेता रहा. दूसरी ओर वॉलीबॉल में बालक वर्ग का खिताब प्लस-2 उच्च विद्यालय जैतपुर ने जीता तथा बालिका वर्ग में प्लस-2 परियोजना उच्च विद्यालय सूर्यगढ़ा विजयी रहा. कबड्डी में बालक वर्ग का खिताब उच्च विद्यालय बड़हिया और बालिका वर्ग का प्लस-2 उच्च विद्यालय बड़हिया ने अपने नाम किया. दौड़ प्रतियोगिताओं में 800 मीटर बालक वर्ग में गुलशन कुमार, बालिका वर्ग में अंजू कुमारी, 3000 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में सौरव कुमार तथा बालिका वर्ग में सृष्टि कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. गोला फेंक में बालक वर्ग के रौशन कुमार और बालिका वर्ग की सुहानी कुमारी विजेता रहीं. वहीं, चक्का फेंक प्रतियोगिता में बालक वर्ग के अमन राज तथा बालिका वर्ग की कोटि कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला. जिला खेल पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना और जिले में खेल संस्कृति को सशक्त बनाना है। कल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel