सूर्यगढ़ा. कजरा पुलिस ने गांव में छापेमारी कर पांच एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार किया है. जिसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया. कजरा थानाध्यक्ष राजवर्धन प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने मामले में पुनाडीह गांव के रहने वाले गोविंद यादव के पुत्र गुड्डू यादव, मसूदन यादव के पुत्र समीरक यादव व कपिल यादव तथा मेदनी यादव के पुत्र विनोद यादव व परमानंद यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक कजरा थाना कांड संख्या 43/11 मामले में सभी व्यक्ति के खिलाफ न्यायालय द्वारा एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया है. वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

