दियारा क्षेत्र के बिंद टोली गुरुवार शाम की घटना बड़हिया. गंगा पार के दियारा क्षेत्र स्थित बिंद टोली में गुरुवार शाम एक स्थानीय विवाद हिंसक मोड़ पर पहुंच गया. इस दौरान एक मां और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों की पहचान घुटरी देवी (50 वर्ष) और उनके पुत्र सिंटू निषाद के रूप में हुई है. दोनों मूल रूप से पिपरिया थाना क्षेत्र के करारी पिपरिया गांव के निवासी हैं और अस्थायी रूप से दियारा क्षेत्र में पशुपालन व कृषि कार्य करते हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, पड़ोसियों के साथ हुई मामूली कहासुनी विवाद के बाद आरोपित शंकर निषाद ने घुटरी देवी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे उनके ललाट पर गंभीर जख्म आये. घायल महिला को तुरंत सदर अस्पताल लखीसराय पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. घटना की खबर मिलने पर उनका पुत्र सिंटू निषाद जब मौके पर पहुंचा, तो आरोपितों ने उस पर लाठी-डंडे से हमला किया, जिससे उसके शरीर पर चोटें आयी. उसका इलाज बड़हिया रेफरल अस्पताल में किया गया. घायलों ने बताया कि आरोपित शंकर निषाद और उसकी पत्नी धनमा देवी बार-बार उन्हें दियारा क्षेत्र छोड़ने की धमकी देते थे. विरोध करने पर उन पर जानलेवा हमला किया गया. इस संबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने कहा कि मामला आपसी विवाद से संबंधित है और अभी तक किसी पक्ष द्वारा लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

