किशनगंज. जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत चिलहनियां पंचायत स्थित सुहिया घाट पर पुल नहीं होने के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पुल नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर रेतुआ नदी पार करनी पड़ती है. कभी कोई आपातकालीन स्थिति में काफी परेशानी हो जाती है. ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है. पानी का बहाव तेज होने से नदी पार करना बेहद खतरनाक हो जाता है, लेकिन विकल्प नहीं होने के कारण उन्हें मजबूरन यही रास्ता अपनाना पड़ता है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द पुल निर्माण की मांग की है ताकि उन्हें सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है