12 अक्तूबर की रात पति-पत्नी ने छठ्ठू महतो की हत्या कर बगीचे में फेंका था शव
मेदनीचौकी.
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को मेदनीचौकी नवटोलिया में तनिक महतो के 45 वर्षीय पुत्र छठ्ठू महतो की गला रेतकर हत्या करने वाले आरोपित दंपती को गिरफ्तार किया गया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि घटना के बाद मृतक की पत्नी अंजलि देवी ने मेदनीचौकी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले में आरोपित खावा चंद्रटोला निवासी सुरेश सिंह के पुत्र सुलेंद्र सिंह उर्फ सुलेंद्र बिंद और इनकी पत्नी ललिता देवी को बरौनी से पकड़ा गया, दोनों ट्रेन पकड़कर दिल्ली जा रहे थे. विदित हो कि गत 12 अक्तूबर की रात दोनों पति-पत्नी लोहे के कत्ता से छठ्ठू महतो की गला काटकर हत्या कर आम के बगीचा में लाश को फेंक कर दोनों आरोपित उसी रात अपने रिश्तेदार के यहां को मुंगेर भाग गये थे. फिर वहां से खगड़िया स्टेशन पहुंच कर दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ा था. लेकिन जाकर बरौनी में लखीसराय एसपी के निर्देशानुसार एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर दोनों आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में दोनों आरोपित हत्या की बात कबूल किया. उसके बाद हत्या में प्रयुक्त लोहे का कत्ता, घटना के वक्त आरोपित का पहना कपड़ा, पोको कंपनी का एक मोबाइल बरामद किया गया. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. छापेमारी दल में एसडीपीओ शिवम कुमार, थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार, एसआई महेश सिंह, उमेश कुमार, अभिमन्यु कुमार, जानकी कुमारी, डीआईयू टीम लखीसराय आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

