लखीसराय. जिले में बिहार विधान सभा चुनाव 2025 को तकनीकी दृष्टि से और अधिक सशक्त व फुल प्रूफ बनाने के उद्देश्य से एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह प्रशिक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी और डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमें जिले के सभी कंप्यूटर शिक्षकों को ईसीनेट प्लेटफॉर्म पर मतदान संबंधित तकनीकी कार्यों को समझने और उसका सही तरीके से संचालन करने के लिए प्रशिक्षित किया गया. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान मतदान के दिन, पीठासीन पदाधिकारियों को मतदान प्रक्रिया के हर चरण की निगरानी करनी होती है. इसमें प्रत्येक दो घंटे में मतदान की स्थिति, मतदान दल की पहुंच, मॉक पोल की स्थिति, कुल पोल और पोल पूर्ण होने के बाद प्राप्त आंकड़े भारत निर्वाचन आयोग को ईसीनेट प्लेटफॉर्म के माध्यम से भेजे जाएंगे. यह व्यवस्था बेहद महत्वपूर्ण है, ताकि निर्वाचन आयोग को राज्य और जिला स्तर पर वास्तविक समय में मतदान संबंधी सभी डेटा मिल सके, जिससे निर्णय आधारित तैयारी, मॉनिटरिंग और नियंत्रण प्रभावी तरीके से हो सके. हाल ही में लखीसराय और सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में पीठासीन पदाधिकारियों के साथ मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी, जिसमें कुछ तकनीकी समस्याएं सामने आई थीं. इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने निर्णय लिया कि मतदान दिवस पर किसी भी तकनीकी त्रुटि की संभावना को समाप्त करने के लिए दक्ष कंप्यूटर शिक्षकों को तकनीकी सपोर्ट के रूप में तैनात किया जाएगा. इस कदम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक मतदान बूथ से शत प्रतिशत आंकड़े समय पर और पूरी सटीकता के साथ चुनाव आयोग की साइट पर ईसीनेट के माध्यम से भेजे जा सकें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कहा कि ईसीनेट आधारित डेटा सुनिश्चितता, पारदर्शिता व त्वरित निर्णय क्षमता का सबसे प्रभावी माध्यम है. इसे पूरी तरह से सुरक्षित व फुलप्रूफ बनाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. प्रशिक्षण का संचालन जिला आइटी मैनेजर अभिषेक गोस्वामी ने किया, जबकि प्रशिक्षण के समग्र पर्यवेक्षण का दायित्व डीआइओ सुश्री आकांक्षा कुमारी ने संभाला. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी पम्मी रानी, डीईओ यदुवंश राम, आइटी मैनेजर, डीआइओ व अन्य संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

