12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में प्रतियोगिता

सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में प्रतियोगिता

लखीसराय. प्रतिभा चयन एकता मंच, बड़हिया (लखीसराय) के तत्वावधान में शनिवार को मध्य विद्यालय बालगुदर में भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर वस्तुनिष्ठ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कुल 95 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतिभागियों ने सरदार पटेल के जीवन, उनके योगदान तथा राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका पर आधारित 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की परीक्षा ओएमआर शीट पर दी. परीक्षा का आयोजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक बासुकीनाथ सिंह की देखरेख में किया गया. मंच के अध्यक्ष डॉ रामरुप दास, उपाध्यक्ष डॉ रामप्रवेश सिंह व सचिव पीयूष कुमार झा के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. मंच के सचिव पीयूष कुमार झा ने बताया कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर मंच द्वारा पूरे एक वर्ष तक विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं व छात्र संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों में राष्ट्रीय एकता, समरसता और चरित्र निर्माण की भावना को जागृत करना है. क्विज प्रतियोगिता के परिणाम तीन नवंबर को घोषित किए जाएंगे, जबकि 11 नवंबर (राष्ट्रीय शिक्षा दिवस) के अवसर पर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. कार्यक्रम के संचालन में विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार, फसी अहमद सहित अन्य शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय परिसर में छात्रों में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला. प्रतिभा चयन एकता मंच की इस अनूठी पहल की सभी ने सराहना की और इसे छात्रों में देशभक्ति एवं एकता की भावना विकसित करने की दिशा में सराहनीय कदम बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel