लखीसराय. शहर के पचना रोड वार्ड नंबर 16 स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के सभागार में वर्ग 8 के बच्चों के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार आर्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया बच्चों का मनोबल और उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम करवाये जाते हैं, चूंकि बच्चे विद्यालय से लगातार कई सालों से जुड़े रहे, जिससे बच्चों का शिक्षकों के प्रति और शिक्षकों का बच्चों के प्रति एक अच्छा सामंजस्य बन जाता है. इस अवसर पर कक्षा 8 के सभी छात्र और छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षक नरेश प्रसाद वर्मा, बिंदु रजक, सविता मोदी, सुष्मिता पांडेय, अरविंद कुमार, शिखा शर्मा, संतोष कुमार, प्रियंका कुमारी, वर्षा कुमारी, चुनचुन प्रसाद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है