लखीसराय. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र व एसपी अजय कुमार के नेतृत्व में बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के निमित्त मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. बता दें कि जिला प्रशासन लखीसराय द्वारा निरंतर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य जिले के प्रत्येक योग्य मतदाता को मतदान के महत्व से अवगत कराना तथा उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है. इस अभियान के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है. लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए आवश्यक है कि हर नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें. मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यह बताया जा रहा है कि वे मतदान केंद्रों पर जाकर निर्भीक, निष्पक्ष और स्वेच्छा से मतदान करें. जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए एक विशेष कोषांग का गठन किया गया है. यह कोषांग विज्ञापन, पोस्टर, बैनर, हैंडबिल, प्रेस विज्ञप्ति, प्रेस ब्रीफ, नुक्कड़ नाटक, ईवीएम प्रदर्शन व प्रशिक्षण, ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार तथा सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक जनसंपर्क कर रहा है. इन सभी माध्यमों से नागरिकों को मतदान प्रक्रिया की जानकारी, ईवीएम एवं वीवीपैट के उपयोग की विधि तथा मतदान के समय अपनायी जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी जा रही है. अभियान के तहत शहर के प्रमुख स्थलों गांधी मैदान, समाहरणालय परिसर, रेलवे स्टेशन तथा प्रमुख चौक-चौराहों पर जनजागरण रैली, स्लोगन प्रदर्शन एवं प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया. जिलाधिकारी ने आमजन से अपील किया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में उत्साहपूर्वक मतदान कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें. कार्यक्रम में सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग नैंसी मुर्मू तथा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी (स्वीप कोषांग) वंदना पांडेय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी सम्मिलित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

