लखीसराय. डीएवी पब्लिक स्कूल में डीएवी सीएमसी के आदेशानुसार रविवार की सुबह ”रन फॉर डीएवी” कार्यक्रम का आयोजन उत्साह के साथ किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, टीम भावना व अनुशासन के महत्व को उजागर करना था. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक धर्मेंद्र सिंह व एसएन तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर किया. विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों ने ‘स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन’ का संदेश देते हुए पूरे उत्साह के साथ दौड़ में भाग लिया. यह दौड़ डीएवी पब्लिक स्कूल लखीसराय से विद्यापीठ चौक लखीसराय तक आयोजित की गयी. इसमें जिला प्रशासन की एक सुरक्षा इकाई ने सराहनीय भूमिका निभायी. विद्यालय परिसर में ”फिट इंडिया-हिट इंडिया” के नारे गूंजते रहे. प्राचार्य डॉ निरंजन कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को न केवल शारीरिक रूप से सक्रिय रखते हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, एकता व प्रतिस्पर्धा की भावना भी विकसित करते हैं. उन्होंने शिक्षकों को स्वस्थ रहने के भी सुझाव दिये व विजेताओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार भी दिये जायेंगे. कार्यक्रम के सफल संचालन में शारीरिक शिक्षा विभाग, शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मियों व छात्र-छात्राओं की सराहनीय भूमिका रही. इस दौरान मीडिया रिपोर्टिंग का कार्य विमलेश पांडेय ने किया. अंत में अशोक कुमार सिन्हा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

