22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास में बाधा है बाल विवाह

प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा में गुरुवार को बाल विवाह मुक्त भारत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया

हलसी.

प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा में गुरुवार को बाल विवाह मुक्त भारत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें विद्यालय शिक्षा समिति सचिव बसंती देवी व सदस्यों की उपस्थिति में विद्यालय के बच्चों के बीच बाल विवाह मुक्त भारत पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. विद्यालय प्रभारी बिपिन बिहारी भारती ने कहा कि ””बाल विवाह मुक्त भारत”” एक राष्ट्रीय अभियान है, जिसका लक्ष्य 2030 तक भारत से बाल विवाह को पूरी तरह खत्म करना है. बाल विवाह मुक्त कार्यक्रम महिला व 0बाल विकास मंत्रालय व अन्य सरकारी मंत्रालयों, नागरिक सामाजिक संगठनों तथा महिला नेताओं के संयुक्त प्रयास से चलाया जा रहा है. बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत महिलाओं व पुरुषों के लिए विवाह की न्यूनतम आयु क्रमशः 18 और 21 वर्ष है. एक प्रस्ताव संशोधन में महिलाओं के लिए न्यूनतम आयु बढ़ाकर 21 वर्ष करने का प्रावधान किया है, जिसका अनुपालन कराने में जिले के डीएम मिथिलेश मिश्र काफी संवेदनशील हैं और प्रायः सभी कार्यक्रमों में इसकी चर्चा करते हुए सख्ती से अनुपालन करने पर जोड़ देते रहे हैं. भारती ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और कानून का उल्लंघन है, जो बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास में बाधा है तथा उनके सपनों को साकार होने से रोकता गया. उन्होंने विद्यालय के बच्चों को यह शपथ दिलायी कि ” मैं बाल विवाह के खिलाफ हरसंभव प्रयास करेंगे, कि मेरे परिवार, पड़ोस और समुदाय में किसी बालिका का विवाह न हो, मैं बाल विवाह के किसी भी प्रयास की सूचना पंचायत और सरकार को दूंगा. मैं सभी बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा के लिये भी अपनी आवाज बुलंद करूंगा और बाल विवाह मुक्त भारत का निर्माण करूंगा. मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति सचिव बसंती देवी, शिक्षक जितेंद्र सिंह, राजन कुमार चौहान, विवेक रंजन, माधुरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel