लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में सोमवार की शाम को करंट लगने से एक बालक की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि दामोदरपुर निवासी मदन यादव के 15 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार धान की फसल को देखने खेत गया था. इस दौरान 440 वोल्ट के विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया, जिससे कि उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. ग्रामीणों ने गोलू को मेढ़ के नीचे लेटा पाया तो उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दी गयी. टाउन थाना की पुलिस ने बालक के शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

