पारदर्शी, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने का दिया निर्देश लखीसराय. समाहरणालय लखीसराय स्थित एनआइसी सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, पटना के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार विधान सभा निर्वाचन 2025 की तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक में भाग लिया. बैठक में प्रथम चरण में होने वाले निर्वाचन के अंतर्गत 167 सूर्यगढ़ा व 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्रों में की जा रही तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की. इस दौरान ईवीएम कमीशनिंग की प्रगति, मतदान दलों के प्रशिक्षण की स्थिति, मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, मतदाता जागरूकता अभियान, चेक पोस्टों की निगरानी व्यवस्था, उम्मीदवारों की गतिविधियों की ट्रैकिंग, सुरक्षा बलों की तैनाती, फ्लैग मार्च के आयोजन, वाहनों की उपलब्धता, सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग, डिस्पैच व कलेक्शन सेंटर पर की गयी व्यवस्थाओं, ईसीआइ नेट व वेबकास्टिंग की तैयारियों जैसे बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्यों को पारदर्शी, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिए. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं, ताकि मतदाता बिना किसी भय या असुविधा के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विधि-व्यवस्था की स्थिति पूर्ण नियंत्रण में रखी जाये तथा किसी भी प्रकार की अफवाह या अनुचित गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई की जाये. एसपी अजय कुमार ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु निरंतर फ्लैग मार्च व छापेमारी अभियान चलाये जा रहे हैं. सीमा क्षेत्रों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि मतदाताओं में विश्वास व सुरक्षा की भावना पैदा करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी अधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि निर्वाचन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में समन्वय व तत्परता के साथ कार्य करें, ताकि लखीसराय जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व सुव्यवस्थित चुनाव संपन्न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

