चोरी की दो बाइक के साथ आधा दर्जन लोगों को किया गिरफ्तार चानन. स्थानीय पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन करते हुए मननपुर बाजार से चोरी की गयी दो बाइकों को बरामद करते हुए मामले में संलिप्त आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में मननपुर बाजार के रहने वाले अरविंद कुमार गुप्ता के पुत्र राजू कुमार गुप्ता के अलावा जमुई जिला के खैरा गांव निवासी सत्यनारायण साह के पुत्र चंदन कुमार को, इसी गांव के रहने वाले स्व. मनोहर गोस्वामी के पुत्र विपिन कुमार को, जमुई जिला के कुरवाटांड गांव के रहने वाले वासुदेव मोदी के पुत्र अभिमन्यु कुमार मोदी को, इसी जिला के भछियार गांव के रहने वाले रामजतन चौधरी के पुत्र विकास कुमार को तथा जमुई जिला के नीमारंग गांव के रहने वाले अर्जुन यादव के पुत्र राहुल कुमार को मामले में गिरफ्तार किया है. चानन थानाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद ने बताया की मननपुर बाजार से 10 दिन पूर्व विपिन भगत की अपाचे बाइक चोरी हुई थी. मामले को लेकर चानन थाना में कांड संख्या 18/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया था. इसके बाद मननपुर बाजार से स्थानीय निवासी अशोक ठठेरा के पुत्र सुमित कुमार की हीरो स्प्लेंडर बाइक चोरी हुई थी. मामले को लेकर चानन थाना में 21 फरवरी 2025 को कांड संख्या 25/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया था. पुलिस ने दोनों मामलों की छानबीन के क्रम में मननपुर बाजार से राजू कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया. इसके बाद जमुई जिला से छह अन्य बाइक चोर को गिरफ्तार किया गया. उनके घर से चोरी की दोनों बाइक बरामद हुई. पुलिस ने बाइक चोरों के पास से आधा दर्जन मोबाइल भी जब्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है