दीपावली व छठ पूजा को लेकर चानन थाना में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक
चानन. काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर चानन थाना परिसर मे थानाध्यक्ष रश्मिरथी की अध्यक्षता में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि काली पूजा एवं छठ पूजा को शांति पूर्वक मनायें और ऐसा मनायें कि किसी भी मजहब के लोगों को बुरा न लगे. आपस मे भाईचारा बना कर त्यौहार को मनायें. किसी प्रकार के कोई परेशानी हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. पूजा को लेकर पुलिस गश्ती रहेगी. असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी. इस अवसर पर रेवटा काली पूजा समिति के सचिव प्रमोद मंडल, कार्यकारिणी अध्यक्ष गणेश रजक, कोषाध्यक्ष, नुनुलाल यादव, नवल किशोर महतो, दिनेश महतो, विकास कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

