बैठक में सुरक्षा व सतर्कता बरतने का दिया निर्देश
बड़हिया. स्थानीय थाना परिसर में रविवार को दीपावली, छठ व काली पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता अंचलाधिकारी राकेश आनंद ने की. उन्होंने नगर व प्रखंड क्षेत्रवासियों को पर्वों की शुभकामनाएं दी. सभी से शांति, सौहार्द व अनुशासन के साथ त्योहार मनाने का आग्रह किया. सीओ राकेश आनंद ने कहा कि नगर और प्रखंड के दस प्रमुख पूजा स्थलों पर लक्ष्मी पूजा और काली पूजा का आयोजन होगा. सभी पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जायेगी. उन्होंने कहा कि पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे, अग्नि सुरक्षा सामग्री उपलब्ध होगी और छठ घाट पर नाव व चौकीदार की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने कहा कि त्योहारों के दौरान पुलिस की गश्ती बढ़ायी जायेगी और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. उन्होंने सभी से अपील किया कि वे अपने घरों और मोहल्लों में भी शांति बनाये रखें. बैठक में एसपी सिंह, मुखिया सचिदानंद सिंह, कृष्णनंदन सिंह, रामशोभा सिंह, कृष्ण कुमार सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे. सभी ने सुरक्षा और सामुदायिक सहयोग के महत्व पर जोर देते हुए आश्वस्त किया कि इस बार के पर्व शांति और सुरक्षा के साथ मनाये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

