स्वास्थ्य विभाग की वित्तीय बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित
20 हजार की आबादी पर एक शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए होगा भूमि का चयन
लखीसराय. जिला स्वास्थ्य समिति के सचिव सह सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम अंतर्गत सदर अस्पताल के सभागार में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में सिविल सर्जन सह सचिव डॉ सिन्हा, वार्ड पार्षद गौतम कुमार, सुशील कुमार, मदन कुमार, नीरज कुमार एवं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया. मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल ने बताया गया कि शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 04 स्वास्थ्य कैंप का आयोजन शहरी क्षेत्र में आयोजित किया गया है. इसके साथ ही लखीसराय शहरी क्षेत्र में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के संबंध में बताया. डीपीएम ने बताया गया कि नगर परिषद क्षेत्र के 20 हजार की आबादी पर एक शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए भूमि का चयन किया जाना है. वहीं बताया गया कि लखीसराय के सभी क्षेत्रों में गैर संचारी रोग से संबंधित स्क्रीनिंग का अभियान किया जाना है. बैठक में उपस्थित सभी वार्ड सदस्य के द्वारा सहमति से कैंप आयोजन के लिए स्थल, तिथि का निर्धारण किया गया. सीएस ने सभी से अनुरोध किया गया कि क्षेत्र के सभी आमजन जो 30 वर्ष के ऊपर के हैं. सभी को शूगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच कराया जाना है. अतः सभी को इसकी सूचना देने के लिए अनुरोध किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है