27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

26 से 28 तक शिविर, 56802 आयुष्मान कार्ड निर्गत करने का लक्ष्य

समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्षा में प्रभारी डीएम सह एडीएम सुधांशु शेखर ने इसे लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारी के साथ बैठक की

लखीसराय.

जिले में सभी पात्र लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड निर्गत करने के उद्देश्य से 26 मई से 28 मई तक अलग-अलग जगह विशेष शिविर का आयोजन होगा. शुक्रवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्षा में प्रभारी डीएम सह एडीएम सुधांशु शेखर ने इसे लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक में कहा गया कि लखीसराय जिला में आयुष्मान कार्ड के लिए कुल 876820 पात्र लाभार्थी हैं. इनमें से 402489 लाभार्थी का केवाईसी करने के उपरांत आयुष्मान कार्ड निर्गत किया गया है. एडीएम ने कहा कि इस तीन दिवसीय विशेष शिविर में 56802 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसमें प्रत्येक दिन 18934 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है. बड़हिया प्रखंड में 6456 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है. यहां प्रतिदिन 2152 आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है. चानन प्रखंड में 6024 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. यहां प्रतिदिन 2008 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है. हलसी प्रखंड में 6507 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. यहां प्रतिदिन 2169 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित है. रामगढ़ चौक प्रखंड में 4862 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित है. यहां प्रतिदिन 1621 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है. सूर्यगढ़ा प्रखंड में 17634 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है. यहां प्रतिदिन 5878 आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है. लखीसराय प्रखंड में 12471 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है. यहां प्रतिदिन 4157 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पिपरिया प्रखंड में 2846 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है. यहां प्रतिदिन 949 आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है.

इन जगहों पर बनेगा ऐसा आयुष्मान कार्ड

तीन दिवसीय विशेष शिविर में आशा कार्यकर्ता के अलावे, स्थानीय निकाय के वार्ड कार्यालय, सभी अस्पतालों के डिजिटल काउंटर, सभी प्रखंड कार्यालय में ऑपरेटर द्वारा, सभी पंचायत भवन में पंचायत राज कार्यपालक सहायक द्वारा तथा कॉमन सर्विस सेंटर में आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है. बैठक में एडीएम के अलावा डीडीसी सुमित कुमार, एसडीएम चंदन कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel