आगामी विधानसभा चुनाव को ले हलसी प्रखंड व बड़हिया के बीएलओ को दिया प्रशिक्षण
हलसी/लखीसराय.
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर गुरुवार को जिला परिषद सभागार में विधानसभा क्षेत्र 168 लखीसराय के हलसी प्रखंड एवं नगर परिषद बड़हिया के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्पित आनंद एवं मास्टर ट्रेनर प्रभात कुमार द्वारा दिया गया. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि आगामी होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों के तहत बीएलओ को उनके कर्तव्यों व जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया. इस दौरान प्रशिक्षण सत्र में निर्वाचन प्रक्रिया, मतदाता सूची का शुद्धिकरण, नये मतदाताओं का नामांकन, वोटर हेल्पलाइन एप का उपयोग व इआरओ नेट प्रणाली की जानकारी दी गयी. इसके साथ ही सभी बीएलओ को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी गयी. प्रशिक्षण के माध्यम से सभी बीएलओ आगामी निर्वाचन कार्यों को और अधिक प्रभावशाली ढंग से संपन्न करेंगे. मास्टर ट्रेनर प्रभात कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बीएलओ को उनके कार्यों, कर्तव्यों और उत्तरदायित्वों के प्रति जागरूक करना तथा एक स्वस्थ, निष्पक्ष और त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण में उनकी भूमिका को सशक्त बनाना था. प्रशिक्षण सत्र में बीएलओ को मतदाता सूची अद्यतन, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा अपात्र नामों को हटाने की प्रक्रिया सहित सभी आवश्यक जानकारी दी गयी. साथ ही निर्वाचन से संबंधित नवीनतम दिशा-निर्देशों एवं तकनीकी टूल्स के उपयोग पर भी विस्तृत चर्चा की गयी है. मौके पर योगेंद्र राम, प्रमेश्वर चौधरी, पवन कुमार, ब्रजेश कुमार, अरविंद कुमार एवं अन्य बीएलओ उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है