सूर्यगढ़ा. प्रखंड कार्यालय परिषद स्थित बीडीओ कार्यालय कक्ष में मंगलवार को बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से एलडीएम संजीत कुमार, डीडीएम नावार्ड सुजीत कुमार एवं आरएसईटीआई के निदेशक मनीष कुमार ने विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि के साथ बैठक बैठक कर सभी शाखाओं के सीडी अनुपात के अवलोकन पर चर्चा की गयी. एलडीएम ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजना एसीपी, सोशल सिक्योरिटी स्कीम, पीएमएफएमई, पीएमईजीपी, पीएम स्वनिधि/पीएम विश्वकर्मा, केसीसी एवं फिशरीज, जीविका, अन्य सरकारी सहायता प्राप्त स्कीम, क्रेडिट कैंप आदि को लेकर आवश्यक चर्चा किया. इसे लेकर शाखा प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है