17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मकर संक्रांति पर किया गया कंबल वितरण

जन सहभागिता मंच, सूर्यगढ़ा के अरमा इकाई के तत्वावधान में मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को कंबल वितरण किया गया

जन सहभागिता मंच के तत्वावधान में बीडीओ ने बांटे कंबल

सूर्यगढ़ा

जन सहभागिता मंच, सूर्यगढ़ा के अरमा इकाई के तत्वावधान में मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को कंबल वितरण किया गया. प्रखंड के अरमा ग्राम स्थित जय प्रकाश आश्रम भवन परिसर में अरमा एवं बंशीपुर गांव के लगभग 250 जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. सामाजिक कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप ने जरुरतमंदों को कंबल प्रदान कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विमल मंडल ने की, जबकि संचालन जन सहभागिता मंच सूर्यगढ़ा के संस्थापक अमरजीत कुमार ‘कक्कू’ ने किया. कार्यक्रम से पूर्व संस्था के संस्थापक सदस्य राजीव कुमार झा ने कहा कि जन सहभागिता मंच का उद्देश्य समृद्ध लोगों एवं जनप्रतिनिधियों को प्रेरित कर जनकल्याण से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करना है. उन्होंने बताया कि इस कंबल वितरण कार्यक्रम के आयोजन में संस्था की पहल पर अरमा के मुखिया प्रतिनिधि विक्रम कुमार उर्फ बैजू ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया. मौके पर बीडीओ श्री मधुप के अलावा कजरा थाना के एसआई बांका जी, अरमा मुखिया प्रतिनिधि विक्रम कुमार उर्फ बैजू, उपमुखिया विजय कुमार उर्फ गुलो मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता महेशर पासवान, संस्था के सदस्य रमन कुमार, अजय कुमार, संजय बिंद, प्रमोद कुमार उर्फ झुन्नू, अमित कुमार, नुनुलाल पासवान, वार्ड पार्षद गौरव झा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel