सूर्यगढ़ा. मुंगेर-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर पहाड़पुर गांव के समीप बाइक की स्कॉर्पियो से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे की है. हादसे में मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के हुसैना गांव के रहने वाले 35 वर्षीय नारायण कुमार जख्मी हो गया. पुलिस द्वारा जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बाइक सवार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर किया गया. चालक का पैर फ्रैक्चर हो गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक पर सवार दो व्यक्ति हुसैना गांव से मुंगेर जा रहे थे. तभी पहाड़पुर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही स्कार्पियो की बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. स्कॉर्पियो भी क्षतिग्रस्त हुआ. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि घायल बाइक चालक को इलाज के लिए भेजा गया है. दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

