बड़हिया.
स्थानीय थाना क्षेत्र के श्री मार्केट में शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. नगर के वार्ड नंबर सात निवासी सह सेवानिवृत्त सिपाही विपिन बिहारी मिश्रा के साथ यह घटना घटी. जानकारी के अनुसार, विपिन बिहारी मिश्रा ने शुक्रवार की सुबह लगभग 10:45 बजे भारतीय स्टेट बैंक बड़हिया शाखा से अपने पेंशन खाते से 50 हजार रुपये की निकासी की थी. बैंक परिसर में ही एक हजार रुपये की आवश्यक खरीदारी करने के बाद उन्होंने शेष 49 हजार रुपये अपने वॉलेट में रखे, जिसे उन्होंने एक थैले में रख लिया. बाद में वह अपने मोबाइल की रिपेयरिंग कराने बाजार स्थित श्री मार्केट पहुंचे. इसी दौरान जब वे पास के नल से पानी पीने गये, तभी दो अज्ञात युवक मौके का फायदा उठाते हुए थैला लेकर बाइक पर सवार होकर फरार हो गया. बताया जाता है कि वॉलेट वाले उस थैले में 49 हजार रुपये नगद, करीब 250 रुपये अतिरिक्त, एलआईसी से संबंधित कागजात, दो चाभी, एक कलम और चश्मा भी था. घटना की सूचना मिलते ही बड़हिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. फुटेज में दोनों चोरों के बाइक से भागने का दृश्य दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्दी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

