लखीसराय.
मां कैलाश नगर नया बाजार लखीसराय स्थित संत माइकल्स स्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को दीपावली से पूर्व बच्चों के बीच रंगोली और दीपोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा चार से कक्षा आठ के 25 लड़कों का एक समूह व 25 लड़कियों का एक समूह बनाकर उसके बीच रंगोली की प्रतियोगिता हुई. जिसका शीर्षक दीपावली, छठ, और मतदान पर आधारित था. साथ ही साथ कक्षा एक से सात के बच्चों के बीच दीप डेकोरेशन का प्रतियोगिता रखा गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग के भारत सरकार के प्रोजेक्ट ऑफिसर सुभेंदरू कुमार और अर्जुन शर्मा उपस्थित रहे. रंगोली के दोनों समूह के प्रतिभागियों द्वारा बहुत ही खूबसूरत मनमोहक रंगोली बनाकर सभी का मनमोह लिया. रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों में राधिका कुमारी, पूजा कुमारी, निशा कुमारी, श्वेता कुमारी, कोमल कुमारी, दीपिका कुमारी, सृष्टि कुमारी, मानसी कुमारी, पायल कुमारी, सुहानी कुमारी, दिव्या कुमारी, कमलेश कुमार, प्रियांशु कुमार, अंजेश कुमार, अंकित कुमार, रणवीर शर्मा, सचिन कुमार, आयुष कुमार, सुमित कुमार, राजकुमार सहित अन्य बच्चों ने भाग लिया. विद्यालय निदेशक सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यालय स्तर पर इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा का विकास होता है. विद्यालय अध्यक्षा गीता शर्मा ने बताया कि दीपावली पर हमें इको फ्रेंडली दीपावली मनाना चाहिए. साथ-ही-साथ बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों को दीपावली छठ की बधाई देते हुए लोकतंत्र का महापर्व विधानसभा के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग सही रूप से कर सही सरकार के गठन में सहयोग करने की बात कही. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय शिक्षकों में रामकुमार, संजीव कुमार, मनोज कुमार, सुरेंद्र कुमार, दीपक कुमार, बबलू कुमार, शिक्षिकाओं में सरिता कुमारी, अंजू कुमारी, सोनाली कुमारी, अनुराधा कुमारी, खुशी कुमारी, दीपा कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. रंगोली प्रतियोगिता में लड़के के समूह ने बाजी मारी. जिसे लेकर विद्यालय निदेशक सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि विजेता टीम को विधानसभा चुनाव के बाद लखीसराय निर्मित संग्रहालय का भ्रमण विद्यालय की ओर से कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

