बड़हिया. हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के शुभ अवसर पर रविवार की संध्या को बड़हिया नगर पूरी तरह भगवा रंग में रंगा नजर आया. हिंदूवादी संगठनों के सदस्यों ने भव्य जुलूस निकालकर नववर्ष का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया. नगर की सड़कों पर भगवा पताका लहराती रही और जय श्री राम के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया. दर्जनों बाइकों पर सवार युवाओं ने हाथों में भगवा ध्वज थामे जय श्री राम के जयघोष के साथ जुलूस निकाला. नववर्ष के उल्लास में सराबोर सैकड़ों युवा जैतपुर हाई स्कूल के मैदान में एकत्र हुए और वहां से बाइक रैली के रूप में महावीर मंदिर, गंगासराय, चुहरचक, इंदुपुर, बड़हिया थाना, बड़हिया बाजार होते हुए नगरवासियों को नववर्ष की बधाइयां दीं. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया और हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम में भाजपा नेता अमित कुमार, नरोत्तम कुमार, रामशोभा सिंह, हीरा सिंह, ऋतुराज,शशांक कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है