15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेंट्रल स्कूल को 10 विकेट से पराजित कर बालिका विद्यापीठ बनी विजेता

सेंट्रल स्कूल को 10 विकेट से पराजित कर बालिका विद्यापीठ बनी विजेता

लखीसराय. स्वीप कोषांग की ओर से बुधवार को बालिका विद्यापीठ के प्रांगण में बालिका क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना व स्वागत गीत के साथ हुई. इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य कविता सिंह ने कहा कि यह आयोजन न केवल खेल भावना को बढ़ावा देता है, बल्कि लोकतांत्रिक कर्तव्य के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है. यह प्रतियोगिता जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर आयोजित की गयी थी. उन्होंने बताया कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आइसीसी विमेंस वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत से प्रेरित होकर जिलाधिकारी ने बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और नारी सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता की शुरुआत की है. आगे भी बालिकाओं के लिए इसी तरह के खेल और प्रतियोगिताओं के आयोजन की योजना बनाई जा रही है, जिससे लखीसराय की बेटियां खेल के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ सकें. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएम मिथिलेश मिश्र की पत्नी प्रतिभा पांडे उपस्थित थीं. उनके साथ डीईओ यदुवंश राम, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नीना नैन्सी मुर्मू, उपसमाहर्ता प्राची कुमारी, बीईओ श्वेता कुमारी, डीपीओ वंदना कुमारी और केंद्रीय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मिहिर कुमार मौजूद रहे. खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा सिक्का उछालकर टॉस से किया गया, जिसमें बालिका विद्यापीठ की टीम ने जीत हासिल कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए केंद्रीय विद्यालय की टीम ने निर्धारित पांच ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बनाए. जवाब में बालिका विद्यापीठ की ओपनर जोड़ी ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए मात्र चार ओवर में बिना विकेट खोए 37 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की. केंद्रीय विद्यालय टीम की ओर से कप्तान सोनम कुमारी, विकेटकीपर राधिका रानी सहित नेहा कुमारी, निशा कुमारी, इशे सक्सेना, कृतिका राज, रविशा कुमारी, अनन्या गुप्ता, अनन्या कुमारी, प्रातिष्ठि कृष्णा, अमिशा भारती, पल्लवी कुमारी, आराध्या प्रवीण, काव्या कुमारी और तुबा हसीब शामिल थीं. विजेता बालिका विद्यापीठ टीम में कप्तान आफरीन, उपकप्तान आशिया, वैष्णवी, रिया, सौम्या, यशिका, चाहत, सिद्धि, प्रिया, निक्की, निकी, हर्षिता तथा अतिरिक्त खिलाड़ी सौम्या, प्रियांशी प्रिया, सृष्टि और नेहा शामिल थीं. खेल समाप्ति के बाद बालिका विद्यापीठ की याशिका को मैन ऑफ द मैच और केंद्रीय विद्यालय की पल्लवी कुमारी को बेस्ट फील्डर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस दौरान डीपीओ वंदना कुमारी ने छात्राओं से “पहले मतदान, फिर जलपान” का नारा लगवाया और लोकतांत्रिक जिम्मेदारी निभाने की अपील की. मुख्य अतिथि प्रतिभा पांडे ने खिलाड़ियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन टीमवर्क, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक चेतना को मजबूत करते हैं. कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12वीं की छात्रा श्रेया मिश्रा ने किया और समापन पर वरिष्ठ शिक्षक गणेश कुमार ने विजेता टीम को नगद पुरस्कार प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel