कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 16 दिवसीय कार्यक्रम के चौथे दिन प्रतियोगिता
हलसी.
डीएम मिथिलेश मिश्र के निर्देशानुसार महिला व बाल विकास निगम के तत्वावधान व संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन लखीसराय के सहयोग से लैंगिक आधारित हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय कार्यक्रम के चौथे दिन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाइप फोर, हलसी में मेहंदी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं व महिलाओं में लैंगिक समानता, महिला सुरक्षा और सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना था. कार्यक्रम की शुरुआत जिला परियोजना प्रबंधक डॉ मनोज कुमार सिन्हा, जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, जिला समन्वयक कन्हैया कुमार, शिक्षिका अनुप्रिया कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका अंजली कुमारी व लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर की. अध्यक्षता कर रहे डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को रचनात्मकता से जोड़ते हुए उन्हें लैंगिक आधारित हिंसा के विरूद्ध जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि मेहंदी भारतीय परंपराओं का प्रतीक होने के साथ-साथ कला की एक श्रेष्ठ अभिव्यक्ति भी है, जिसके माध्यम से छात्राएं सामाजिक मुद्दों पर संदेश दे सकती हैं. हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने कहा कि मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं को महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा व आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करना कार्यक्रम का प्रमुख लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों द्वारा मेहंदी डिजाइनों में लैंगिक समानता, महिला सुरक्षा और हिंसा के विरुद्ध संदेशों को खूबसूरती से दर्शाया गया, यह प्रतियोगिता न केवल कला का मंच है, बल्कि महिलाओं और छात्राओं में आत्मविश्वास व जागरूकता बढ़ाने का माध्यम भी है. जिला समन्वयक कन्हैया कुमार ने बताया कि छात्राओं, महिलाओं तथा आम जनता को लैंगिक हिंसा के विरुद्ध सशक्त बनाने और प्रेरित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, इसके साथ ही प्रतिभागियों एवं छात्राओं को महिला हेल्पलाइन 181, बाल संरक्षण उपायों तथा विभिन्न सरकारी सेवाओं की जानकारी भी प्रदान की गयी. प्रतियोगिता में नेहा कुमारी ने प्रथम स्थान, रेशमा कुमारी ने द्वितीय स्थान तथा प्रिया कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी प्रतिभागियों के बीच सेनेटरी नेपकिन व बिस्किट का वितरण किया गया. कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित छात्राओं, शिक्षिकाओं तथा महिला समूहों को बाल विवाह के खिलाफ सामूहिक शपथ दिलायी गयी. धन्यवाद ज्ञापन वार्डन सह शिक्षिका अनुप्रिया कुमारी द्वारा किया गया. मौके पर लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार, महिला पर्यवेक्षिका अंजली कुमारी सहित विद्यालय की दर्जनों छात्राएं उपस्थित रहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

