चानन. प्रखंड के संग्रामपुर पंचायत के भंडार गांव पास एलकेवी नहर पर निजी भवन बना कर अतिक्रमण करने की कोशिश किया जा रहा है. जिसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. ग्रामीणों में पंसस निरंजन पासवान, मनोज सिंह, शिव मंडल, मृत्युंजय महतो, सीको यादव, प्रमोद यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि भंडार गांव निवासी किशुन शर्मा का पुत्र कुंदन शर्मा द्वारा नहर जहां छठ घाट के पास निजी भवन बना कर नहर की जमीन को अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया और संबंधित विभाग के अधिकारी को मोबाइल के माध्यम से सूचना दी. वही सिंचाई विभाग एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि उसकी जांच पड़ताल कर स्थानीय थाना मे मामला दर्ज कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

