10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं के क्रियान्वयन नहीं होने पर वार्ड सदस्यों ने जताया आक्रोश

कवादपुर पंचायत कार्यालय में पंचायत कार्यकारिणी की बैठक हुई.

सूर्यगढ़ा. बुधवार को कवादपुर पंचायत कार्यालय में पंचायत कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में आधा दर्जन से अधिक वार्ड सदस्यों ने तीन साल बीत जाने के बाद भी पंचायत विकास मद की राशि से एक भी योजना का क्रियान्वयन नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया. पंचायत के उप मुखिया मनीष कुमार, वार्ड संख्या 19 के वार्ड सदस्य कुंदन कुमार, वार्ड संख्या एक के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि रामचंद्र कुमार, वार्ड संख्या 16 के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मुकेश कुमार, वार्ड संख्या 15 के वार्ड सदस्य कारे लाल महतो, वार्ड संख्या 18 की वार्ड सदस्य विभा कुमारी, वार्ड संख्या तीन के वार्ड सदस्य सिंपू महतो, वार्ड संख्या 10 के वार्ड सदस्य टिंकू कुमार आदि ने शिकायत की पंचायत सरकार गठन के तीन साल गुजर गये लेकिन उनके वार्ड अभी तक विकास कार्यों से अछूता है. अगर विकास नहीं हुआ तो मतदाताओं के बीच किस तरह जा पायेंगे. लोग उन्हें विकास के ताने दे रहे हैं. वार्ड सदस्यों का कहना था कि पंचायत के कुछ वार्डों में ही काम हुआ. अधिकतर वार्ड उपेक्षा का शिकार बने हुए वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाया कि कवादपुर पंचायत में विकास कार्य की गति काफी धीमी है. वार्ड सदस्यों का आरोप था कि पंचायत में मनरेगा का कार्य भी नहीं के बराबर हुआ. मनरेगा कार्य में भारी भरकम कमीशन की मांग की जाती है. इसलिए वार्ड सदस्य भी कार्य में रूचि नहीं ले रहे. उप मुखिया मनीष कुमार ने बताया कि सफाई कर्मियों के 10 माह मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. उनके वार्ड में सफाई कर्मी उन्हें मजदूरी के लिए लगातार शिकायत करते हैं. इधर, मामले को लेकर पंचायत सचिव दिवाकर कुमार ने बताया कि पंचायत में रूट की कनेक्टिविटी में प्राथमिकता के आधार पर कार्य हुआ. अन्य जगहों पर भी योजना का क्रियान्वयन कर विकास कार्य को गति देने का प्रयास किया जा रहा है. पूर्व की पारित योजनाओं पर कार्य किया गया है. इधर, मुखिया प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पंचायत में विकास कार्यों को लगातार गति दी जा रही है. पिछले तीन वर्षों में पंचायत में कई उल्लेखनीय कार्य किये गये. वार्ड सदस्यों की समस्याओं को सुनकर उसके निराकरण का प्रयास किया जा रहा है.

बैठक में ये लोग रहे मौजूद

बैठक में मुखिया नीलम देवी के अलावा पंचायत सचिव दीपक कुमार, आवास सहायक राजीव रंजन, पंचायत रोजगार सेवक धीरेंद्र कुमार, उप मुखिया मनीष कुमार, वार्ड सदस्य गीता कुमारी, सोनी कुमारी, कुंदन कुमार, कारेलाल महतो, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि रामचंद्र कुमार, मुकेश कुमार, वार्ड सदस्य टिंकू कुमार, विकास कुमार विभूति, उपेंद्र सिंह, सिपू महतो, सरिता देवी, विभा कुमारी, नवीन कुमार सिंह, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजाराम कुमार आदि मौजूद थे.

19 पंचायत समिति सदस्यों ने उप प्रमुख के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव

सूर्यगढ़ा. पंचायत सरकार गठन के तीन साल बाद सूर्यगढ़ा प्रखंड में 19 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड उप प्रमुख निलेश कुमार मिश्रा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. पंचायत समिति सदस्यों द्वारा इसे लेकर प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी को पत्र दिया गया है. पत्र में कहा गया है कि उप प्रमुख का कार्य असंतोषजनक है. पंचायत राज अधिनियम के मार्गदर्शन के अनुसार प्रमुख सामाजिक न्याय समिति के पदेन अध्यक्ष हैं, परंतु उनके द्वारा समिति के बैठक सच में आहट नहीं किया जाता है, जिससे समिति से संबंधित कार्य का मार्गदर्शन प्रवेक्षण नहीं हो पता है. सामाजिक कार्यों के पति उदासीनता एवं अपने व्यक्तिगत प्रभाव से पद का धौंस जमा कर योजनाओं के क्रियान्वयन में धांधली कर सदस्यों को उपेक्षित किया जाता है. प्रमुख के द्वारा निर्धारित समय पर पंचायत समिति के सामान्य बैठक नहीं बुलाने पर प्रमुख द्वारा बैठक आहूत करने के लिए अधियाचनाएं करनी चाहिए, परंतु विगत कार्यकाल में उपप्रमुख द्वारा एक भी अधिसूचनाएं नहीं की गयी है, जिससे उनकी कर्तव्य हीनता प्रतीत होती है.

इन पंचायत समिति सदस्यों ने किया हस्ताक्षर

अविश्वास प्रस्ताव के पत्र में पंचायत समिति सदस्य राधा देवी, सविता देवी, सुलेखा देवी, उमेश बिंद, आशा देवी, सुशील कुमार, निशा देवी, रेखा देवी, अनीता देवी, जितेंद्र कुमार, नवीन कुमार दास, वंदना कुमारी, नागेश्वर मंडल, पूजा देवी, रामवरण साव, प्रदीप कुमार, अजीत कुमार, रीना देवी सहित एक अन्य ने हस्ताक्षर किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें