चानन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया चानन. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी विभा कुमारी के दिशा-निर्देश में चानन प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इसी क्रम में केंद्र संख्या 252 की सेविका क्रांति सिंह ने महिला पर्यवेक्षिका सोनी कुमारी के नेतृत्व में मंडल टोला भंडार से जागरूकता रैली निकाली. अभियान के दौरान बच्चों ने “पहले मतदान करें, फिर जलपान करें ” जैसे नारे लगाकर मतदाताओं को प्रेरित किया. इसके अलावा अन्य प्रेरक स्लोगनों के माध्यम से भी लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया. सेविका क्रांति सिंह ने अपने पोषक क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर सहायिका सुजाता कुमारी, आशा कार्यकर्ता रिंकू कुमारी समेत कई ग्रामीण महिलाएं मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

