सेक्टर पदाधिकारियों के साथ चुनाव कर्मियों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
आदर्श आचार संहिता एवं शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर चुनाव कर्मियों पढ़ाया जा रहा है पाठ
लखीसराय. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों को बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के कार्यों को स्वच्छ, निष्पक्ष, निर्दोष व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. डीएम मिथिलेश मिश्र ने सेक्टर पदाधिकारियों को चुनाव की बारीकियों को समझाया. बताया गया कि ईवीएम सही तरीके से काम नहीं कर रहा है, या मशीन में गड़बड़ी आ गयी है तो उसे तुरंत हटाकर दूसरी मशीन लगा दिया जाए. अगर किसी सेक्टर पदाधिकारी को कहीं दिक्कत होती है तो वह पहले उसकी जांच करें. दूसरे एक्सपर्ट से संपर्क कर सहयोग लें. समझ स्पष्ट हो जाय तो ईवीएम को रिप्लेस करें. इस स्थिति में निर्णय लेने में विलंब नहीं करें. डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी प्रशिक्षण के दौरान सभी तरह की जानकारी प्राप्त कर लें. चुनाव प्रक्रिया, अभिलेख तैयार करना व मशीन से संबंधित सूक्ष्म व्यावहारिक जानकारी प्राप्त कर लें. ताकि किसी प्रकार की चूक की संभावना न रहे. प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन से संबंधित विभिन्न प्रकार की संभावित प्रश्न पूछे गये, जिसका जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उचित मार्गदर्शन दिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसपी अजय कुमार, एसडीएम प्रभाकर कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता राहुल कुमार, जिला खेल पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग रवि कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग यदुवंश राम, जिला गव्य पदाधिकारी अजीत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

