सूर्यगढ़ा. नवाबगंज गांव के समीप किऊल नदी में डूबने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान नवाबगंज गांव के रहने वाले नवल राम के पुत्र दिनकर कुमार के रूप में हुई. घटना सोमवार अपराह्न करीब चार बजे की बतायी जा रही है. घटना के डेढ़ घंटे बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से अपराह्न साढ़े पांच बजे शव को नदी से निकाला गया. मंगलवार की पूर्वाह्न पुलिस द्वारा सदर अस्पताल लखीसराय में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक दिनकर कुमार गांव के पास किऊल नदी में मछली पकड़ने गया था. इस क्रम में वह किसी तरह नदी के गहरे पानी में चला गया और नदी में डूब गया. सूचना के बाद एसआई खुर्शीद आलम के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. इधर, ग्रामीणों का कहना था कि मृतक को मिर्गी आने की बीमारी थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी कारण वह नदी में डूब गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

