सूर्यगढ़ा. मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में गोली लगने से 27 वर्षीय व्यक्ति अंजनी कुमार जख्मी हो गया. घायल सलारपुर गांव के रहने वाले प्रसाद महतो का पुत्र है. घटना रविवार की शाम करीब 7.30 बजे की बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक गोली युवक के सिर को छुती हुई निकल गयी. घायल को इलाज के लिए पहले मेदनीचौकी बाजार के एक निजी क्लीनिक में लाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए मुंगेर ले जाया गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अभी मुंगेर में घायल का इलाज चल रहा है. घायल युवक के परिजनों ने बताया कि घायल अंजनी कुमार रसलपुर गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलारपुर के पीछे आम के बगीचे में अपने आम की फसल की देखभाल कर रहा था. घायल के पिता ने बताया कि वह अपने बगीचा में मचान पर था तभी उसे गोली मारी गयी. घायल युवक के पिता ने बताया कि वह आम का कारोबार करते हैं. उनका बेटा बगीचा की देखभाल कर रहा था तभी घटना हुई. जानकारी के मुताबिक बगीचे में दोस्त के बीच हंसी मजाक के क्रम में ही गोली चल गयी. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चिकित्सक द्वारा घटना की सूचना मिली. जब वे मेदनीचौकी बाजार पहुंचे तो घायल को इलाज के लिए मुंगेर भेजा जा रहा था. थानाध्यक्ष के मुताबिक मामले को लेकर अभी आवेदन नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है