लखीसराय. पूर्वी कार्यानंद नगर बिजली ऑफिस के पास बाइक सवार बदमाशों ने स्थानीय कृष्ण कुमार की पत्नी प्रियम कुमारी से चेन छीन ली व फरार हो गया. प्रियम ने टाउन थाने में आवेदन देकर कहा है कि जब वह अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थी, तभी अचानक एक युवक आया व उसके गले में पहनी दो तोला सोने की चेन छीनकर भाग गया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि सोने की चेन छीनकर भागने के संबंध में आवेदन दिया गया है, प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

