20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी का झांसा देकर तीन साल तक युवती से किया शोषण

शादी का झांसा देकर तीन साल तक युवती से किया शोषण

पीरीबाजार. स्थानीय थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक युवती से तीन साल तक एक शादीशुदा युवक यौन शोषण करता रहा. पीड़ित पक्ष द्वारा लगातार 18 अक्तूबर से न्याय की गुहार लगायी जा रही है. पीड़िता के अनुसार तीन साल पूर्व उसकी मां को शराब बेचने के आरोप में जेल भेजा गया था. इसी दौरान वह उत्पाद थाना में कार्यरत होमगार्ड जवान राकेश के संपर्क में आयी. राकेश ने बताया कि वह कुंवारा है, जबकि वह विवाहित था. लगातार तीन साल यौन शोषण किया. लड़की ने शादी करने का दबाव बनाया तो जवान पीछे हट गया. लेकिन लड़की शादी को लेकर अड़ी रही. पीड़िता पक्ष के लोग एफआईआर दर्ज करने को लेकर अड़े रहे. जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पीड़िता ने थाना में आवेदन दिया. पीरीबाजार थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि पीड़िता के परिजन पूर्व में थाना में आकर मामले की जानकारी दी थी, लेकिन आवेदन नहीं दिया था. अब लड़की की ओर से आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मंगलवार को कोर्ट में लड़की का बयान कराया जायेगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel