23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्पदंश से महिला हुई मूर्छित, परिजन लेकर पहुंचे सदर अस्पताल

घर से दुकान जाने के क्रम में एक महिला को अचानक कोबरा सांप ने काट लिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. घायल महिला को लेकर उसके परिजन तत्काल लखीसराय के सदर अस्पताल पहुंचाया.

सदर अस्पताल में महिला का किया गया इलाज

बेगूसराय जिला के शाम्हो बिजुलिया की घटना

परिजन मूर्छित महिला को काटने वाले सांप को भी पकड़ कर साथ लाये सदर अस्पताल

सर्प देखने को उत्सुक दिखे लोग

लखीसराय. घर से दुकान जाने के क्रम में एक महिला को अचानक कोबरा सांप ने काट लिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. घायल महिला को लेकर उसके परिजन तत्काल लखीसराय के सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल महिला बेगूसराय जिला के शाम्हो बिजुलिया निवासी राघवेंद्र बिंद की पत्नी खुशबू देवी है. सांप काटे जाने की जानकारी के बाद परिजनों ने सूझबूझ का परिचय दिखाते हुए महिला को काटने वाले सांप को सावधानीपूर्वक जिंदा पकड़कर एक डिब्बे में बंद कर अस्पताल तक पहुंचाया. वहीं महिला के अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने तुरंत उसका प्राथमिक उपचार शुरू किया और आवश्यक दवाओं का प्रबंध किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं अचानक होती हैं और इससे घबराना सामान्य है, लेकिन सही कदम उठाने से गंभीर खतरे को टाला जा सकता है. परिजनों की त्वरित कार्रवाई ने महिला की जान बचाने में अहम भूमिका निभायी. स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि सांप के काटने की स्थिति में तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचें और सांप को पकड़ने या मारने की कोशिश न करें. घटना को लेकर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग सतर्क है और आसपास के इलाके में लोगों को सावधानी बरतने की चेतावनी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel